Binge to watch is all about Netflix and TV Series recommendations to watch. Here we provide you reviews of web series and TV series.

A-Ads

Breaking

Tuesday, January 5, 2021

21 साल की उम्र में रवीना टंडन ने गोद ली थीं दो लड़कियां, इन एक्ट्रेसेस ने भी मां बनने के लिए लिया एडॉप्शन का सहारा

मां बनना हर महिला के लिए सबसे कीमती एहसास है। बॉलीवुड में भी कई एक्ट्रेसेस ऐसी हैं जिन्होंने मां बनने के लिए बच्चे गोद लिए हैं। आइए जानते हैं कौन हैं वो एक्ट्रेसेस-

सुष्मिता सेन

बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने महज एक नहीं बल्कि दो बेटियां गोद लेकर मिसाल कायम की है। 1995 में जब उन्होंने पहली बेटी अलीषा को गोद लिया तो एक्ट्रेस महज 25 साल की थीं। करियर का पीक प्वाइंट होने के बावजूद सुष्मिता ने अचानक मां बनने का फैसला लेकर हर किसी को हैरान कर दिया। इससे उनके करियर में भी काफी असर पड़ा था। इसके कुछ सालों बाद सुष्मिता ने साल 2010 में दूसरी बेटी रेने को गोद लिया। एक्ट्रेस सिंगल मदर हैं जो इन दिनों मॉडल रोमल को डेट कर रही हैं।

नीलम कोठारी

कई बेहतरीन फिल्मों का हिस्सा रह चुकीं नीलम कोठारी 2 सितम्बर 2013 में एडॉप्शन के जरिए मां बनी हैं। कपल ने अपनी बेटी का नाम अहाना रखा है। एक्ट्रेस ने साल 2011 में एक्टर समीर सोनी से शादी की थी। दोनों के बायोलॉजिकल बच्चे नहीं हैं। दोनों हमेशा से ही बच्चे गोद लेना चाहते थे।

साक्षी तंवर

टेलीविजन से लेकर बॉलीवुड में अपनी पहचान बना चुकीं साक्षी तंवर ने साल 2018 में एक बेटी गोद लेकर नई मिसाल कायम की है। एक्ट्रेस ने 9 महीने की बच्ची गोद ली है जिसका नाम उन्होंने दित्या रखा है। साक्षी एक सिंगल मदर हैं जिन्होंने अब तक शादी नहीं की है।

रवीना टंडन

90 के दशक की सबसे पसंदीदा एक्ट्रेस रहीं रवीना टंडन ने महज 21 साल की उम्र में दो बेटियों छाया और पूजा को गोद लिया था। ये दोनों रवीना के एक कजिन की बेटियां थीं जिनके माता-पिता के गुजरने के बाद रवीना ने उनकी जिम्मेदारी ली थी। पूजा और छाया दोनों रवीना से महज कुछ ही साल छोटी थीं। रवीना ने इस बारे में कहा था कि ये एक बहुत खूबसूरत एहसास है। उन्हें लगता है कि बेटियों के रूप में उन्हें दो बहनें मिल गई हैं। 2004 में अनिल थडानी से शादी के बाद 2005 में रवीना पहली बार बेटी रशा की बायोलॉजिकल मां बनी थीं।

सनी लियोन

बॉलीवुड की पॉपुलर आइटम गर्ल सनी लियोन उस समय सुर्खियों में आ गई थीं जब 2017 में उन्होंने 21 महीने की बेटी को गोद लिया। सनी और उनके पति डेनियल हमेशा से ही बच्चा गोद लेना चाहते थे। दोनों ने बेटी का नाम निशा रखा है। इसके एक साल बाद सरोगेसी की मदद से सनी दोबारा दो जुड़वां बच्चों की मां बनी हैं।

माही विज

एक्ट्रेस माही विज ने शादी के कुछ सालों बाद ही अपने केयरटेकर के दो बच्चों राजवीर और खुशी को गोद लिया था। इसके दो साल बाद जय और माही बेटी तारा के बायोलॉजिकल पैरेंट्स बने हैं।

देबीना बनर्जी

देबीना बनर्जी और गुरमीत चौधरी ने कुछ सालों पहले ही एडॉप्शन की मदद से दो गरीब बच्चियों के पैरेंट्स बने हैं। पिता की मौत के बाद दोनों बच्चियां बाल श्रम करने पर मजबूर थीं जिसकी जानकारी मिलने पर कपल ने उन्हें लीगली गोद लिया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
At the age of 21, Raveena Tandon had adopted two girls, these actresses also took the support of Adoption to become a mother.


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38cBUwh
via IFTTT

No comments:

Post a Comment